Instagram ID कैसे बनाएं?
आज के डिजिटल जमाने में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा रूल है । Instagram एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है जहां लोग फोटो ,वीडियो, स्टोरी शेयर करते हैं । अगर आप भी इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं लेकिन आपको तरीका नहीं पता तो यह आर्टिकल आपके लिए है । यहां मैं आपको इंस्टाग्राम आईडी बनाने का पूरा स्टेप बाय स्टेप तरीका बताने वाला हूं।
Table of Contents
इंस्टाग्राम आईडी बनाने के लिए जरूरी चीज
• मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी
• एक अच्छा सा यूजर नेम
• पासवर्ड
• स्मार्टफोन या कंप्यूटर
• इंटरनेट कनेक्शन
इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं ?( Step bu Step Guide)
Step 1: Instagram App डाउनलोड करें
सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store (Android) या App Store (iPhone) पर जाएं और Instagram Search करें उसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें |
👉 आप चाहें तो कंप्यूटर या लैपटॉप से भी www.instagram.com पर जाकर अकाउंट बना सकते हैं।
Step 2 : Instagram App खोलें और Sign Up पर क्लिक करें
- App खोलें
- वहां दो ऑप्शन दिखेंगे
- Sign in ( पहले से अकाउंट हो )
- Sign Up ( नया अकाउंट बनाने के लिए )
- Sign Up क्लिक करें
Step : 3 मोबाइल नंबर या ईमेल डालें
यहां आपसे पूछा जाएगा कि आप मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना चाहते हैं या ईमेल से |
मोबाइल नंबर या ईमेल डालें |
“Next” बटन पर क्लिक करें |
Step : 4 नाम और पासवर्ड डालें
यहां आप अपना पूरा नाम डालें |
और एक मजबूत पासवर्ड बनाएं जिसमें ( अक्षर, नंबर और सिंबल हो जैसे : kapil@123 )
फिर Next पर क्लिक करें
Step : 5 Username चुने
अब Instagram आपसे एक username मांगेगा |
Username ऐसा होना चाहिए जो यूनिक हो। अगर आपका नाम उपलब्ध नहीं है तो Instagram सुझाव भी देगा।
उदाहरण @kapilzone_ , Kapilpatel.18
✔️ Username वही होता है जिससे लोग आपको Instagram पर खोजते हैं।
Step : 6 Date Of Birthday या जन्मतिथि डालें
अपनी Date Of Birth डालें |
ध्यान दें कि इंस्टाग्राम 13 साल से ऊपर वालों को ही अनुमति देता है |
Step: 7 OTP वेरीफिकेशन करें
जो मोबाइल नंबर या ईमेल आपने डाला है, उस पर एक OTP आएगा।
OTP डालकर वेरीफाई करें
Step 8 : प्रोफाइल सेट करें
अब आपसे प्रोफाइल फोटो लगाने के लिए कहा जाएगा।
एक अच्छा सा फोटो लगाए जिससे लोग आपको पहचान सके |
साथ ही, आप अपनी प्रोफाइल BIO में अपने बारे में कुछ लिख सकते हैं। जैसे :
”Stock market Enthusiast | learning & Earning “
Instagram पर क्या-क्या कर सकते हैं |
फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।
रील्स बना सकते हैं (15 से 90 सेकंड की छोटी वीडियो)।
स्टोरी डाल सकते हैं (24 घंटे तक रहती है)।
लाइव आ सकते हैं।
अपने दोस्तों, फैमिली और पसंदीदा सेलिब्रिटी को फॉलो कर सकते हैं।
बिजनेस अकाउंट बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं।
अपने दोस्तों कॉम फैमिली और पसंदीदा सेलिब्रिटी को फॉलो कर सकते हैं
Instagram Account से पैसे कैसे कमाएं?
रील्स बनाकर ब्रांड प्रमोशन करें।
Affiliate Marketing करें।
Sponsorship लें।
अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस बेचें।
फॉलोअर्स बढ़ाकर डिजिटल इंफ्लुएंसर बनें।
Instagram ID बनाने के फायदे:फेमस होने का मौका।
अपने टैलेंट को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
बिजनेस प्रमोट कर सकते हैं।
पैसे कमाने का मौका।
दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रह सकते हैं।
इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते समय सावधानियां
कभी भी अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें।
अनजान लिंक पर क्लिक न करें |
अपनी प्राइवेसी सेटिंग जय मजबूत रखें |
समय के बर्बादी से बचें |
कॉम कंटेंट सीखने और अच्छा करने में लगे |
निष्कर्ष ( Conclusion)
दोस्तों , Instagram पर Id बनाना बिल्कुल आसान है। बस ऊपर बताए स्टेप्स को फॉलो करें और आप आसानी से अपना Instagram अकाउंट बना सकते हो। अगर आप चाहे तो इस अकाउंट से पैसे भी कमा सकते हैं , बस जरूरत है कि सही तरीके से कंटेंट बनाने और मेहनत करने की।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पहुंचे |
फटाफट इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई है और अपनी Online Journey की शुरुआत करिए |